Friday, 13 November 2009

राबिन भाई की सीख

राबिन शमाँ लीडरशिप गुरू हैं1 किताब लिखी और नाम कमाया1 इनकी किताब द मांक हू सोल्ङ हीज फेरारी का नाम है1 इसी साहब की एक किताब का नाम है, हू विल क्राई वेन यू ङाई1 छोटी छोटी 101 सीख1 बहुत महत्वपूणॅ सीख 1 यही कि चुप रहना सीखे1 जल्दी उठे1 अपने बच्चों को उपहार मानें1 शांत रहें1 रोज संगीत सुनें1 कम सोएं1 अपने काम से प्यार करें आदि आदि1 पढ लेंगें तो फायदा ही होगा, नुकसान नही होगा। वैसे बातें वही हैं जो धर. परिवार में सुनते आए हैं। हां. उस पर अमल नहीं कर पाते हैं। अमल करें तो एक सीख करोङ की नहीं तो कौङी की।

No comments: