Wednesday, 4 February 2009

उस दिन

उस दिन
चिड़िया खामोश थी
हवा बेजुबान
आसमान फीका
भोजन बेस्वाद
बच्चे हंसी भूल गंभीर थे
फूल मुरझाए. से
सड़कें वीरान लगती थी
दफ्तर काट खाने को दौड़ता था
बाद में पता चला
उस दिन
तुम बीमार थी

No comments: