उस दिन
चिड़िया खामोश थी
हवा बेजुबान
आसमान फीका
भोजन बेस्वाद
बच्चे हंसी भूल गंभीर थे
फूल मुरझाए. से
सड़कें वीरान लगती थी
दफ्तर काट खाने को दौड़ता था
बाद में पता चला
उस दिन
तुम बीमार थी
राष्ट्रीय ‘समझ’ को चुनौती देते राजनेता!
8 years ago
पथिक हूं। चलना मेरा काम। चल रहा हूं। मंजिल मिले या नहीं मिले। चिंता नहीं। अपन तो बस ओशो को याद करते हैं। मैं रास्तों में विश्वास नहीं करता। मेरा विश्वास चलने में हैं। क्योंकि मैं जानता हूं कि जहां भी मैं चलूंगा,वहां रास्ता अपने आप बन जाएगा। रास्ते रोने से नहीं, रास्ते चलने से बनते हैं।
No comments:
Post a Comment